जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में 8 दिन पूर्व खेतों में गोली लगे युवक का शव पुलिस को मिला था। जिसका आज सफल अनावरण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 19 जून को क़स्बा जैथरा निवासी दीपक ने जैथरा पुलिस को सूचना दी कि आकाश नामक युवक से मेरे भाई चेतन की कहासुनी हुई थी ,उसी दौरान आकाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी ।
ALSO READ Bhopal : पीएम मोदी का MP दौरा, जेपी नड्डा दो दिन रहेंगे भोपाल

उसके बाद शाम को चेतन मैक्स पिकअप गाड़ी लेकर बाजार गया था तभी से घर बापस नही आया। काफी खोजवीन के बाद भाई चेतन का कोई पता नही है। पुलिस ने सूचना मिलते है पुलिस ने चेतन की खोजवीन की । खोजबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली के चेतन की जैथरा से थोड़ी दूर गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंची तब तक आक्रोशित परिजनों ने एटा अलीगंज मार्ग पर मृतक चेतन के शव को रखकर जाम लगा दिया। और पुलिस पर आकाश के नाम एफ आई आर दर्ज करने का दबाव बनाया। पुलिस ने आकाश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना की गहनता से छानबीन करने के लिए सर लायंस टीम इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया जिसमें पता चला के मृतक चेतन का प्रेम प्रसंग पास के रहने वाली एक लड़की से चल रहा था। जिसकी शादी किसी और लड़के से हो गई जिससे परेशान होकर चेतन ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया के मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बना कर आकाश के परिजनों से पैसा वसूलने के लिए आकाश पर FIR दर्ज कराई थी।

मृतक के परिजनों को इस घटना के बारे में पहले ही पता चल चुका था वही मृतक के चाचा सत्येंद्र ने जिस तमंचे से आत्महत्या की थी वह तमंचा वही झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसको पुलिस ने बरामद किया है। चेतन के मित्र और पत्नी ने पूछताछ में बताया कि चेतन अपनी प्रेमिका को फोन करके पहले जैसे मधुर संबंध रखने का दबाव बना रहा था। कह रहा था की अगर संबंध पहले जैसे मधुर नहीं रखे तो मैं गोली मारकर आत्महत्या कर लूंगा।

जिसकी सूचना चेतन की प्रेमिका चेतन के मित्र को दी थी। प्रेमिका ने कहा था कि उसकी देखभाल करना कहीं कुछ करना ले, इसी आधार पर पुलिस ने आज घटना का सफल अनावरण करते हुए एक निर्दोष को जेल जाने से बचाया है, और मृतक चेतन के परिजनों पर सबूत मिटाने और सड़क को जाम करके पुलिस पर दबाव बनाने को लेकर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
लोकेशन:-एटा
रिपोर्ट:-साहिल मोहसिन
मो:-8791624545