UP:घर मे घुसकर तीन बदमाशो ने लड़की को मारी गोली हुई मौत।

उत्तर प्रदेश के बलिया में सनसनीखेज वारदात सामने आई है ।चितबड़ा गांव थानां क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में तीन असलाहधारी बदमाशो ने घर मे घुसकर लड़की को गोली मारकर की हत्या।

ALSO READ भिंड आए प्रवासी विधायक ने कहा भिंड का हुआ चहुंमुखी विकास

तीनो आरोपी फरार । परिजनोंका रो रो कर बुरा हाल।मौके पर पहुंचे SP ने कहा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे गठित कर दी गई है ।जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी।हत्या की वजह अभी साफ नही।रोते विलखते परिजनों की यह तसवीरे चितबड़ागांव के रामपुरचिट गांव की है जहाँ सुबह चार बजे असलहाधारी बदमाशो ने घर के आंगन में घुसकर लड़की को गोली मारकर फरार हो गए।

घटना के वक्त उसके परिजन छत पर थे।गोली चलने की आवाज सुनकर नीचे उतरे तो देखे 3 बदमाश गोली मारकर भग रहे है। पुलिस की माने तो फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *