जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच रात्रि के समय मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान अन्य थानो की पुलिस ने बदमाशों का घेराव करते हुए तीन बाइकों पर सवार 7 बदमाशों में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बीती रात थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा मय फोर्स के क्षेत्र के गैला नाथ फुल के समीप कुरावली घिरोर बाईपास रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी तीन बाइकों पर सवार 7 बदमाश पुलिस को देख कर अपनी बाइको को मोड़ कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया बदमाशों को भागते देख थाना प्रभारी ने तत्काल बदमाशों की घेराबंदी के लिए थाना बिछवा प्रभारी अमित सिंह एसओजी प्रभारी राजेश कुमार के अलावा थाना औछा प्रभारी को सूचना दी। क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं। तीनों प्रभारी आसपास होने के कारण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जिन्होंने घेराबंदी की तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी व अन्य 4 बदमाशों को दो बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया। वही दो अभियुक्त भाग जाने में सफल हो गए।