बीते रात दिनांक लगभग रात्रि 9:00 बजे इमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिकतिया करमौन में तीन समुदाय ने मिलाकर एक समुदाय पर जानलेवा हमला कर दिया,
ALSO READ Dewas : चेन स्नेचिंग के आरोपी पकड़ाए, दोनों ने महिला के गले से झपटी थी चेन

जिसमे एक ही परिवार के आठ लोग बुरी तरहयल हो गए हैं जिसमे एक की हालात नाजुक बताई जा रही है। हमला करने वाले में सक्रिय गैगेस्टर सुप्रीमो रौशन कुमार और उसका मुख्य सहयोगी मुख्य रुप से योजना बनाकर हमला करने वाले मे शामिल है।इसके साथ अज्ञात 25 अन्य लोग भी बाइक सवार थे । इस से पहले एक बार जानलेवा हमला हाल ही में किया गया था जो 23/07/2023 को अखिलेश मास्टर और बेटे सत्यम द्वारा हमला किया गया था। जिसमे शिक्षक अखिलेश मास्टर पर धारा 354b महिलाओं के प्रति गाली गलौज अभद्रता का आरोप लगा था। जान से मारने की धमकी और गाली गलौज का विडियो मौजुद होने के बावजूद भी इमामगंज प्रशासन ने निर्दोष करार देते हुए दोनो का नाम हटा दिया था और मुख्य धारा को निरस्त कर दिया था। इससे उन लोगो का मनोबल बढ़ता चला गया। और योजना बनाकर दुसरा जानलेवा हमला कर दिया।

गभीर रुप से घायल सुबोध कुमार, सुमन कुमार, गोलू कुमार, नीतीश कुमार, अस्मिता देवी, सीमा देवी, सुशीला देवी और एक दस वर्ष छोटी बच्ची ।घटना पुरानी दुशमनी बताया जा रहा है, उक्त घटना के समय अपराधियो ने गोली से दो फायरिंग भी किया है। फायरिंग करते हुए वो जान से मारने की धमकी देकर चले गए । अपराधी रौशन कुमार एक हार्डकोर अपराधी है जिसे एनआईए की टीम भी खोज रही है।