दुर्ग के पुरई गांव की 15 साल की चंद्रकला ओझा ने 8 घण्टे लगातार स्विमिंग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है…बता दें, इस गांव के बच्चे तैराकी में कई मेडल जीत चुके हैं.
ALSO READ रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सिर्फ अनादि टीवी पर
चंद्रकला ओझा अब तक की पहली बालिका है, जिसने लगातार 8 घंटे तक तालाब में तैराकी की है…चंद्रकला ओझा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे थे…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि…पूरे गांव के बच्चे प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर कई खेल खेल चुके हैं…जल्द ही पुरई गांव में खेल एकेडमी की स्थापना की जाएगी…