दुर्ग पुलिस ने महादेव बुक एप से सट्टे का कारोबार चलाने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है…भिलाई के शातिरों ने इस बार अंबिकापुर में अपना अड्डा बना रखा था…
ALSO READ-आखिर कौन भर रहा है डेट पे नोरा फतेही का बिल
पुलिस को मिले इनपुट के बाद टीम ने रेड की और अंबिकापुर के एक मकान से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है…सटोरियों के पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप,16 मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम और लेनदेन का लेखाजोखा बरामद किया है…