जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराने की जिम्मेदारी में लगी पुलिस अब जनता के साथ ही अभद्र व्यवहार कर यूपी पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे है, शराब के नशे में धुत पीआरवी पर तैनात आरक्षी ने प्राइवेट कार से एक व्यक्ति को टक्कर मार दी यही नही आरक्षी ने जमकर दबंगई भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ALSO READ ED के निशाने पर लालू राबड़ी देवी से 6 घंटे चली पूछताछ

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ निलंबित भी कर दिया, वही घटना के सम्बंध में पुलिस मीडिया ग्रुप के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि ताज मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सगौरा तैय्यब थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ने पीआरवी 1701 थाना असन्द्रा पर नियुक्त आरक्षी चालक अशोक सिंह द्वारा प्राइवेट स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP 32 JY 6057 से उनके पिता लाल मोहम्मद को टक्कर मार देने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र दिया। टक्कर से लाल मोहम्मद उपरोक्त को चोटें आ गयीं जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उक्त आरक्षी चालक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0-109/2023 धारा 279/338/427 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।