DRDO TEST-DRDO ने भारत के लिए स्वदेशी महाहथियार तैयार किया,हर स्थिति में हमला करने में सक्षम

S-400 एक रूसी हथियार है जिसे टक्कर देने वाला भारत ने महा हथियार बना लिया इसमें खास बात यह है कि इस हथियार को आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है ,और सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में 14 मार्च 2023 को इसका टेस्ट किया जो एकदम रूसी मिसाइल S-400 की तरह है ….इस मिसाइल का एयर डिफेंस सिस्टम जो है वह काफी अच्छा है इससे दुश्मनों के यान, विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन कहां पता लगाकर उसे खत्म करने के लिए सक्षम है….

ALSO READ- पुलिस के हत्थे चढ़े शराब माफिया, अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी जब्त

इस महाहथियार का परीक्षण DRDO ने उड़ीसा के समुद्र तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में बहुत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली मतलब Very Short Range Air Defence System का सफल परीक्षण किया और एक नहीं बल्कि उसका परीक्षण दो बार किया गया….

इस मिसाइल को DRDO ने जमीन पर मौजूद पोर्टेबल लांचर से दागा गया…. इस विमान का उपयोग चीन की सीमा से सटे हिमालय के पहाड़ पर भी किया जा सकता है और पाकिस्तान से सटी रेगिस्तान सीमा या फिर सियाचिन का ग्लेशियर की किसी भी जगह से इस को लांच किया जा सकता है और यह किसी भी स्थिति में हमला कर सकता है …इसकी मदद से तेज़ी से आने वाले सभी विमान जेट हेलीकॉप्टर मिसाइल ड्रोन आदि को हमला करके गिराया जा सकता है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *