पति के साथ जाने से मना करने पर हुए सास बहू के झगड़े में बहू ने कांच पीसकर खाया बहु गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंबा गांव का है .
ALSO READ संघ-सरकार की बैठक, तालमेल बिठाने की कोशिश

जहां के रहने वाले धीरज का विवाह 4 वर्ष पूर्व बगल के गांव में प्रियंका से हुआ था दोनों हंसी खुशी एक साथ रह रहे थे .अचानक आर्थिक कारणों से धीरज को मजदूरी के लिए पूना जाना पड़ा वह कुछ दिन रहने के बाद पत्नी प्रियंका उम्र 20 वर्ष भी साथ जाने की जिद करने लगी . लेकिन सास ने साथ जाने से मना किया. इसी को लेकर सास और बहू के बीच हुए झगड़े में बहू ने कांच पीसकर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई .
गांव वालों की सूचना पर पहुंचे पिता ने आनन-फानन में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया गया है जहां बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है