जालौन में कुत्ते का आतंक एक बच्ची की मौत अभी तक 50 से अधिक लोगों को बनाया है शिकार

जालौन से एक अजीबो गरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में कुत्ते ने ढाई साल की मासूम बच्ची को काट लिया, जिससे बच्ची बीमार हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई,

ALSO READ घर में सो रहे दो बच्चे और मां को सांप ने बनाया अपना शिकार

इस बीच मर्जी से पहले बच्ची ने गांव के ही अपने सगे संबंधी और पड़ोसियों को काट लिया था, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद लोग दहशत में है और अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगबाने पहुंच रहे है।
यह मामला रेंढ़र थाना क्षेत्र के क्योलारी गांव का है। यहां के रहने वाले गोलू कुशवाहा की ढाई साल की बेटी काव्या कुशवाहा कुछ दिन पहले अपने ननिहाल हिड़ोखरा गई थी। वहां खेलते समय घर के बाहर एक कुत्ते ने उसे काट लिया था, मगर इस ओर कोसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद काव्या अपने घर क्योलारी आ गई। घटना के दो दिन बाद ही बच्ची में कुत्ते जैसे लक्षण उभरने लगे और इस बच्ची ने खेल खेल में घर के सगे संबधी सहित गाँव के 4 दरजन से अधिक लोगों को काट लिया, इस दौरान बच्ची के हाव भाव और उसकी तबियत बिगड़ते देख परिजन अस्पताल लेकर आए जहां उसकी हालत देख चिकित्सको ने झांसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान काव्या ली मौत हो गई।

इस दौरान जानकारी हुई कि उसे ननिहाल में कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसके व्यवहार में बदलाव आया और उसकी मौत हुई। बच्ची की मौत की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और जिन ग्रामीणों को बच्ची ने काटा है वह कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। वही बताया गया है कि जिस कुत्ते ने बच्ची को काटा था उसकी भी मौत हो चुकी है। वही हिड़ोखरा गांव में भी तमाम लोग बच्ची द्वारा काटे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *