क्या छूने और हाथ मिलाने से फैलता है टीबी ? जाने क्या है कारण, उपाय और लक्षण

आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जा रहा है ,टीबी बैक्टीरिया से होने वाली संक्रमण बीमारी है आइए जानते हैं कैसे फैलता है टीबी….

ALSO READ-अमृतपाल या खालिस्तान का समर्थन ?

World Tuberculosis Day-हर साल पूरी दुनिया में 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जाता है इस दिन का उद्देश्य सभी लोगों में टीबी की बीमारी के प्रति अवेयर करना है मुख्य उद्देश होता है ,टीबी माइक्रो बैक्टीरिया ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया के वजह से होती है यह बैक्टीरिया फेफड़ों पर असर डालता है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है

टीबी दो तरीके के होते हैं

पहला लेटेंट टीबी जिसमें आमतौर पर बीमार नहीं पड़ते क्योंकि इसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कीटाणु को रोकने से बचाता है यह संक्रामक नहीं होता है इसमें लक्षण भी नहीं दिखाई देते हैं लेकिन यह कभी भी एक्टिव हो सकता है,और जो दूसरी तरह की टीबी होती है उसे एक्टिव टीबी कहते हैं इसमें कीटाणु पूरे शरीर में काफी तेज़ी से फैलने लगता है और यह टीबी संक्रामक होता है

लक्षण

लेटेंट टीबी के कोई लक्षण नहीं होता इसका पता स्किन या ब्लड टेस्ट के जरिए लगा सकते हैं वही एक्टिव टीबी में ३ हफ्ते से ज्यादा समय सीने में कफ बना रहता है और छाती में दर्द ,खासी, थकान ,पसीना, ठंड लगना, बुखार, भूख ना लगना और वजन कम होना उसके मुख्य लक्षण अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण है तो आप डॉक्टर से संपर्क करके अपना टेस्ट कराएं

कारण

टीबी फ्लू की तरह हवा के जरिए फैलने वाला एक बैक्टीरिया होता है यह एक संक्रामक बीमारी है किसी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने से फैलती है इसके अलावा HIV के मरीजों में ,अस्पतालों में काम करने वाले लोग और सिगरेट पीने वाले लोगों में इसका खतरा साधा होता है……

हेल्दी इम्यून सिस्टम के जरिए टीबी के बैक्टीरिया से लड़ा जा सकता है अगर किडनी की बीमारी , कैंसर या फिर आपका वजन कम है तो यह बीमारियां तो बहुत आसानी से हो सकती है इसके अलावा अर्थराइटिस ,क्रोहन रोग और सोरायसिस की दवाई लेने वाले लोगों में टीवी होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है……. बहुत लंबे समय तक एक्टिव मरीज के साथ रहने पर आपको यह होने की संभावना होती है आमतौर पर दोस्त या परिवार के सदस्यों से होता है या फिर ऑफिस में काम करने वाले लोगों से होता है इसके कीटाणु किसी सतह पर नहीं होते और ना ही हाथ मिलाने खाने पीने की चीजें शेयर करने से फैलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *