पदारथपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली में घटित घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अभियुक्त के जुर्म इकबाल के सम्बन्ध में पाया गया कि वह अपनी साली से लगभग एक वर्ष से सम्पर्क में था।
ALSO READ घरेलू हिंसा की शिकार पत्नी ने पिया शीशा,

घटना के कुछ दिन पहले ही उसने साली से शादी की बात की और शादी में बाधक अपनी पत्नी मृतका नसरीन को रास्ते से हटाने के लिये फिल्मी स्टाईल में घटना को अंजाम देने के लिए दो दिन पूर्व ही योजना बना ली थी। आरोपी डॉक्टर ने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर कि तुम मेरे लिये क्या अपनी जान भी दे सकती हो के आधार पर अपनी पत्नी के मुहं में दुपट्टा फांसकर जिससे की आवाज न निकले और अपने हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। स्वयं को बचाने व गांव एवं रिश्तेदारों को विश्वास में लेने के उद्देश्य से कि मेरे साथ सही घटना घटी है, इस कारण उसने इंजेक्शन के द्वारा ( क्योंकि अभियुक्त का पेशा डाक्टरी का है) अपने पेट की खाल को सुन्न कर और ब्लेड से कट लगाकर अपने घर में रखे चाकू को उस कट मे फंसा लिया

घर में लूट व हत्या दिखाने के उद्देश्य से सेफ से गहने निकाल कर अपने घर की किचन में छिपा दिये एवं घर का सामान तितर बितर कर तोड़ फोड़ भी किया जिससे वो बच सके लेकिन वो कहते न की चोर चोरी करने बाद सबूत थोड़ा सा छोड़ जाता हैं। डॉक्टर के साथ भी यही हुवा और वो पकड़ा गया। पुलिस हत्या के और साक्ष्यों ढूंढने में लगी हुई हैं।