दिव्यांग महिला ने युवक पर लगाया दुराचार का आरोप

कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बठेन गेट चौकी के गांव की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने गांव के ही एक युवक पर हितों पर काम करते समय जबरन दुराचार करने का आरोप लगाया है

ALSO READ नाबालिक लड़की को बालिका बधू बनने से बचाया, चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज।

कोसीकला के निकटवर्ती गांव कि एक दिव्यांग महिला ने गांव के ही एक युवक ओमी प्रजापति पर खेतों में धान लगाते समय जबरन दुराचार करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में आकर बताया कि वह खेतों पर धान की रोपाई कर रहीं थी। तभी गांव के युवक ने आकर जबरन उसे पकड़ लिया और उसे कीचड़ में डालकर जबरनदुराचार करने लगा। जब महिला ने हल्ला हल्ला मचाया तो खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। महिला ने थाना कोसीकला पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह काफी दिनों से खेतों में काम कर रही थी और वह रोजाना आकर उसको परेशान करता था। जिसकी शिकायत उसने अपने अन्य साथियों से भी की लेकिन आज आरोपी ने मौका पाकर जबरन उसे पकड़ लिया था। ये तो कहो कि अगल बगल काम कर रहे अन्य मजदूर उसकी इज्जत बचाये नहीं तो अनर्थ हो जाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *