डिंडोरी के राघोपुर मरवारी नर्मदा नदी में बांध बनाने को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है…बांध बनने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और बांध निरस्त करने की मांग की…ग्रामीणों ने इस संबंध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा…
ALSO READ-कोरोना काल में बंद हुई ताप्ती मिल, मजदूरों को 7 माह से नहीं मिला वेतन
ज्ञापन में बताया गया कि, सरपंच सचिव पर दबाव डालकर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव ले रहे हैं….जिसमें डिंडोरी विकासखंड सहित अमरपुर और मेहंदवानी विकासखंड के किसान सम्मिलित हैं…इन किसानों की कई हेक्टेयर जमीन बांध में फंस रही है..