Dindori : शिक्षिका करती है जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, पढ़ाने की जगह क्लास में चलाती है फोन

डिंडोरी का गाड़ासराई सरकारी कॉलेज रामभरोसे चल रहा है…कॉलेज में शिक्षक आते जरूर है, लेकिन पढ़ाते नहीं…जब छात्राएं पढ़ाने के लिए कहती है…तो उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जाता है.

ALSO READ Lucknow : योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा, सीएम योगी कर रहे प्रेस कांफ्रेंस

छात्राओं ने आरोप लगाया कि इंग्लिश गेस्ट फैकल्टी निखद परवीन क्लास में पढ़ाती नहीं है. फोन पर बातचीत और सोशल मीडिया चैटिंग में ही व्यस्त रहती है.जब छात्राओं ने उन्हें पढ़ाने के लिए कहा तो उन्होंने यूट्यूब से पढ़ने की सलाह दे डाली…और ज्यादा दबाव बनाने पर छात्राओं से जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनसे अभद्र व्यवहार किया…जिसकी लिखित शिकायत छात्राओं ने उच्चअधिकारियों को दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *