कोरबा की लोकल न्यूज एंकर सलमा सुलताना हत्याकांडा का राजफाश होने के बाद उसके कंकाल को तलाशने की कार्रवाई पुलिस ने शुरु दी है। आरोपियों के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है।
ALSO READ सुल्तानपुर : अलबेला प्यार ; सिरफिरे आशिक ने फोन पर बात नहीं करने पर प्रेमिका पर दागी गोलियां,

कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर भवानी मंदिर के पास पुलिस सड़क खोद रही है। पुलिस को इस बार पूरी उम्मीद है,कि सलमा का नरकंकाल उसे जरुर मिल जाएगा। पांच साल पहले लापता लोकल न्यूज एंकर सलमा सुलताना की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने तो पकड़ लिया है लेकिन उसके शव के अवशेष पुलिस को अब भी नहीं मिले है। आरोपियों ने सलमा की हत्या कर उसकी लाश को कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर भवानी मंदिर के पास दफना दी थी। अब जब आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,तो उनकी निशानदेही पर पुलिस दर्री मार्ग को वन वे कर जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क को खोद रही है। दो बार प्रयास करने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है,कि सलमा का नरकंकाल उन्हें जरुर मिल जाएगा।