मंगलवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात बनाम चेन्नई के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
ALSO READ जडेजा ने जीता मैच और उनकी पत्नी ने जीता लोगों का दिल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में चेन्नई को 214 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन और रिद्धिमान साहा ने 39 गेंद पर 54 रनो की पारी खेली। जब चेन्नई बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंची तो अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे ,की मैच काफी देरी से शुरू किया गया ,देरी होने के कारण चेन्नई को डक ओवर दे दिया गया ,और यह मैच 15 ओवर का कर दिया गया , जिसमे चेन्नई को 171 रनो का लक्ष्य मिला। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेवेन कॉन्वे ने 25 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली लास्ट ओवर में चेन्नई को दो बाल पर 10 रन चाहिए थे उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा और शिवम् दुबे की जोड़ी मैदान पर थी ,

लास्ट ओवर की पांचवी बाल पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया,अंतिम बाल पर जब चार रन चाहिए थे तब स्टेडियम के चारो तरफ सन्नाटा सा छा गया , और सीएसके के सभी फैंस प्रार्थना करने लगे,तभी जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल का ख़िताब दिलाया , परन्तु स्टेडियम में चारो तरफ धोनी धोनी ही गूँज रहा था ,आखिर क्यों धोनी जितना सम्मान और खिलाड़ियो को नहीं मिल पाता , जबकि कल के फाइनल मुकाबले में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका क्रेडिट उन्हें मिलना ही चाहिए
report by ayush singh