अकोदिया मंडी से सोयाबीन बेचने देवास आ रहे किसान को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर लूट लिया…मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है…वहीं एक आरोपी राजगढ़ पुलिस की गिरफ्त में है…आरोपियों ने फरियादी से सोयाबीन की करीब 110 बोरी और 6000 नगदी और मोबाइल छीन लिया था…जिसमें से कुछ सोयाबीन और नगदी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
ALSO READ एक अंडरगारमेंट सुखाने के लिए हो गया खूनी संघर्ष 8 लोग बुरी तरह से घायल