देवास पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश किया है….पिछले दिनों मोती बंगला इलाके में अज्ञात आरोपियों ने एक महिला के गले से चेन झपट ली थी…दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को हिलाकर रख दिया था…
ALSO READ कैदियों ने बनाई बांके बिहारी की पोशाक, कैदियों ने तैयार किए 11 वस्त्र
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया था…गठित टीमों ने करीब 530 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया…इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख का माल बरामद कियाहै…आरोपी उज्जैन-भोपाल सहित कई जगह वारदात कर चुके हैं…