
also read Ghazipur : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, घर में घुसकर किया मर्डर
देवास में सिल्वर पार्क कालोनी में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम को इंदौर रोड बायपास चौराहा पर चक्काजाम कर दिया. देखते ही देखते तीनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. रात करीब 8 बजे चर्चा के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
तब कहीं जा कर जाम खुला. इस दौरान विधायक गायत्री राजे पंवार ने सभी से अमन औऱ शांति बनाए रखने की अपील. दरअसल छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद शहर काजी के पक्ष में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने थाने पहुंचकर कुछ लोगों के खिलाफ अभद्रता सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही हिंदू पक्ष आक्रोशित था।