दिल्ली के छतरपुर मंदिर में लोगों के लिए शिव दरबार लगाया गया है…इस रुद्राभिषेक महोत्सव में 1 करोड़ 11 लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की जाएगी…वहीं इस महोत्सव के तहत 55 दिन तक लोग दूर-दूर से मंदिर में भगवान शिव की आराधना के लिए आएंगे…
ALSO READ अनादि विशेष : डेंगू की दहशत, डरा रहा है डेंगू
वहीं श्री वसंत विजय जी महाराज के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण में सनातन मंत्रों की शक्ति का दिव्य नजारा देखने को मिला…कथा पंडाल तो छोड़ो, देश और विदेश तक में कहीं कुमकुम बरसा तो कहीं अपने आप ही दीपक प्रज्ज्वलित हो उठे…भक्तों को अपने ईष्ट देवताओं के साक्षात दर्शन हुए.