Delhi : दिल्ली में NDA का शक्तिप्रदर्शन, 38 सहयोगी दल कर रहे शिरकत 

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटक दलों के साथ बैठक को लेकर जानकारी दी… नड्डा ने कहा कि बैठक में NDA के 38 दल शिरकत करेंगे… उन्होंने कहा कि NDA का ग्राफ लगातार बढ़ा है…

ALSO READ एक बार फिर सक्रिय हुई चड्डी बनियान गैंग

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि… 9 साल की स्ट्रांग लीडरशिप सभी के सामने है… देश की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत रह गई है… NDA का गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए है… विपक्ष की एकता पर कहा कि… कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा- भानुमती ने कुनबा जोड़ा… ये घोटालों की कार्रवाई से बचने के लिए इकट्ठा हुए हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *