दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुआ गैंगवार, इस गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हो गई…..
ALSO READ-बारिश में भीगा अनाज, किसान हो रहे हैं परेशान
भारत की सबसे बड़ी जेल तिहार जेल सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है, पिछले 1 माह में दूसरी बड़ी वारदात हुई है…तिहाड़ जेल संख्या आठ- नौ में बंद कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार को हत्या कर दी गई। टिल्लू पर सुए के वार से किया गया। घायल अवस्था में उसे डीडीयू अस्प्ताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई……एक महीने में तिहाड़ में गैंगवार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले प्रिंस तेवतिया की हत्या हुई थी।