गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है… डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है… उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है…
ALSO READ– शव का हुआ पोस्टमार्टम, कब्र से निकाला गया युवती का शव
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की हत्या के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं… अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने को कहा गया है… उत्तर प्रदेश से सटी राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है… उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्ण है…