देहरादून में साल 2016 के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट और उमेश कुमार को नोटिस जारी कर आदेश दिए हैं सीबीआई ने इन चारों नेताओं के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी जिस पर यह आदेश जारी किया गया है..
ALSO READ-भोपाल गैस त्रासदी का असर आज भी ,पांच संगठनों ने अपनी पीड़ा जाहिर की
दरअसल, साल 2016 में हरीश रावत और के मुख्यमंत्री रहते हुए एक स्टिंग सामने आया था स्टिंग करने का दावा उमेश कुमार ने किया था जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भी काफी हलचल देखने को मिली थी मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत, विधायक मदन सिंह बिष्ट और विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी किया है…..