कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश में चल रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होने कहा सुनियोजित तरीके से भाजपा की ओर से इस तरह की साजिश रची गई और महापंचायत की बात कही गई.
ALSO READ-डिमांड सुनते ही दूल्हे को पेड़ से बांधा और की पिटाई
माहरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरोला से जिन लोगों ने पलायन किया उसमें ज्यादातर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के ही लोग शामिल हैं…माहरा ने यह भी कहा कि जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है…हेट स्पीच के मामले बढ़े है..उन्होने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के ही विधायक दुर्गेश्वर लाल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं..