
इसरो ने अब सूर्य मिशन के लिए आदित्य L-1 की सफल लॉन्चिंग कर दी है. इस मौके पर राजधानी देहरादून के टॉस नदी पर माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में विशेष पूजा अर्चना की गई और मंगल कामना की है.
श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को लॉन्च किया है. अब पूरे देश के साथ-साथ विश्व की भी निगाहें ISRO के सूर्य मिशन पर टिकी हैं. लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L-1 तक पहुंच जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पॉइंट पर पहुंचने के बाद ज़रूरी डेटा भेजना शुरू करेगा.