केदारनाथ के गर्भगृह में लगी सोने की परत पर चल रहे विवाद ने अब सियासी मोड़ ले लिया है…जहां पूर्व विधायक मनोज रावत ने इस मामले पर आरोप लगाते हुए कहा की, क्या टैक्सेशन की कार्यवाही पूर्ण की गई…
ALSO READ एटा कचहरी में महिला का रौद्र रूप,महिला ने अपने ही जेठ की जमकर चप्पलों से की पिटाई,
अगर समिति ने प्रस्ताव पास किया तो उसको दिखाए…उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा की, पूरे मामले में समिति का क्या रोल था…अध्यक्ष का क्या रोल था…पूरे विषय पर जांच होनी चाहिए और सबकी भागीदारी तय की जानी चाहिए