गंगा में मिला एक युवती का शव ,मृतिका के हाथ और पैर रस्सी से बंधे

भदोही जिले के रामपुर गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा में एक युवती का शव उताराया हुआ मिला।मृतिका के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे जबकि मुंह पर एक कपड़ा बंधा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर गंगा में शव को फेंका गया है।

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट पर स्थानीय लोगों ने पांडुन पुल के पास युवती का शव देखा ,जिसके पास पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला। शव को देखने से लग रहा था ,कि 5 या 6 दिन पुराना मृतिका का शव होगा। मृतिका की उम्र करीब 24 साल देखने से प्रतीत हो रही थी। युवती के हाथ और पैर बुरी तरह रस्सी से बांधे गए थे। जबकि चेहरे पर भी एक कपड़ा बंधा हुआ था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गंगा के तटीय इलाकों और आसपास के थानों में इस उम्र की युवती के गुमशुदगी के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि सबसे पहले मृतिका की शिनाख्त हो।

REPORT BY
KAPIL PANDEY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *