दमोह में मोबाइल की बैटरी फटने से 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया…उसके हाथ और सीने में चोट आई है…
ALSO READ-हितग्राहियों के पैसे डकारे, शौचालय के लिए मिले थे पैसे..
धमाके की आवाज सुनते ही परिवार वाले दौड़े तो बेटा घायल पड़ा हुआ था…108 वाहन की सहायता से बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया….जहां उसका इलाज जारी है…पूरा मामला, मड़ियादो थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का है