दमोह के मिशनरी बाल गृह पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने दौरा किया, यहां से चेन्नई में गोद ली गई 1 नाबालिक बच्ची को मिशनरी के कर्मचारी ने अश्लील मैसेज भेजे हैं,चेन्नई से परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की,1 शिकायत बाल गृह ने भी की थी ताकि इस तरह के दूसरे मामले सामने न आएं,मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम यहां पहुंची, टीम से बातचीत में बच्चों ने बताया कि यहां पर बाइबल की पढ़ाई कराई जा रही है, बच्चों को उनके धर्म से विमुख करने की भी कोशिश की जा रही है, आयोग ने यहां से कुछ किताबें ज़प्त की हैं,आयोग के सदस्यों ने कडी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ALSO READ-बीजेपी में भूचाल, पदाधिकारियों का इस्तीफा