गंगा जमुना स्कूल में हिजाब मामले में प्रशासन की सख्ती के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है,स्कूल प्रबंधक ने प्रेस वार्ता बुलाई .प्रेस वार्ता में प्रबंधन ने अपनी सफाई दी है प्रबंधक ने कहा है कि, किसी की भावनाओं को यदि ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं स्कूल प्रबंधक ने अपनी सफाई देते हुए हिजाब को स्कार्फ बताया है.बता दें, गंगा जमना स्कूल बीते 13 वर्षों से संचालित हो रहा है,टाॅपर छात्राओं के हिजाब में ली गयी तस्वारों का स्कूल में पोस्टर लगा था,जिसके बाद से पूरे मामले में विवाद पैदा हो गया है…
ALSO READ- हिजाब मामले में कलेक्टर और एसपी ने की पीसी, सीएम के आदेश के बाद हो रही जांच