दमोह के मडाहार गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया…पानी से भरे गड्ढे में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई…दोनों बच्चों को परिजनों के जरिए पानी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया…
ALSO READ-एमपी में बरसे ओले, किसानों की फसलें खराब
जांच परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया…बताया जा रहा है कि, ईंट भट्टे के पास में एक बड़ा गड्ढा खुदा हुआ था जो पानी से भरा था…जिसमें खेलते समय एक बच्चा पानी में कूंद गया…बच्चे को पानी मे डूबता हुआ देख दूसरा बच्चा उसे बचाने पानी में कूंद गया…और दोनों बच्चों की मौत हो गई…