,कानपुर देहात उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गरीबों कमजोर असहाय लोगों के लिए कानून बनाए हो लेकिन कानपुर देहात में एक दलित परिवार न्याय मांगने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
ALSO READ प्रधानमंत्री ने लाल किले पर ध्वजारोहण कर मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस , 90 मिनट तक संबोधित किया

पूरा मामला गजनेर थाना क्षेत्र के गांव पतरा सडव गांव का है जहां ठाकुर समाज के लोग दलित परिवार को इस तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं ,कि वह परिवार यहां घर छोड़कर और कहीं बस जाए। पूरे गांव में दलित समाज का एक ही घर ठाकुर समाज के बीच में है, लेकिन अब ठाकुर समाज को वह दलित परिवार रास नहीं आ रहा है। जिसको लेकर ठाकुर समाज के लोग दलित समाज पर आय दिन मारपीट झगड़ा उनकी बहन बेटियों के साथ छेड़खानी जैसे कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन पर पुलिस भी कार्रवाई करने के लिए मजबूर है क्योंकि दबंगों का राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है

कई बार देवेंद्र सिंह व,उसका पुत्र दिव्यांश ने दलित की बेटियों के साथ पहले तो मारपीट की फिर अपने चप्पलों से उनकी बेटियों को मारा। जब इस पर भी उनकी आत्मा नहीं भरी तो घसीट कर उनके कपड़े फाड़े और छेड़खानी किया। पीड़ित परिवार दबंगो पर लगतार आरोप लगा रहें है लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं हैं।पीड़ित परिवार जब नजदीकी थाना गजनेर में शिकायत करने जाता है तो उसपर राजनीतिक दबाव पड़ता है और उसको टरका दिया जाता है। अब दलित पीड़ित पूरे परिवार के साथ कानपुर देहात जिला प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर है।