राजस्थान के करौली में रूह काप देने वाला मामला सामने आया है…जहां 18 साल की दलित बेटी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया..उसके बाद पीड़िता पर तेजाब से हमला कर दिया गया…और उसकी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई..
ALSO READ घर के बगल में रहने वाले युवक की पत्नी को भगा ले गया पड़ोसी मचा बवाल

हत्या के बाद युवती के शव को कुए में फेक दिया गया…परिजने ने बताया की लड़की का उसके घर से अपहरण किया गया…और दो दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई…मामले में गुस्साए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा नेताओं और लड़की के परिजनों सहित अस्पताल के बाहर धरना दिया… .. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा…मैं बेटी को न्याय दिलाने के लिए हिंडौन पहुंच गया हूँ … मुखिया जी, आजकल तो अखबारों के पन्ने भी बलात्कार मर्डर, गैंगवार जैसी खबरों से ही भरे हुए हैं मुखिया जी थोड़ा बहुत काम गृह मंत्री के दायित्व का भी कर लीजिए…

कम से कम 4 महीने तो इस प्रदेश की जनता पर ध्यान दे दीजिए…पीड़िता के परिजनों ने सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी और 50 लाख रुपये मुआवजा साथ ही सरकारी नौकरी की मांग की है…भारतीय जनता पार्टी ने युवती की हत्या और दुष्कर्म मामले की जांच के लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है…जो कि जांच कर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को रिपोर्ट सौंपेगी…वही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टंम के लिए भेज दिया है..