
also read चुनावी रणनीति पर चर्चा करने उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा
डबरा को निजामुद्दीन जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के रूप में नई सौगात मिली.ट्रेन को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोलते हुए कहा कि मात्र दो ट्रेनों का स्टॉपेज स्वाभाविक रूप से डबरा में हुआ.पर उसके बाद छत्तीसगढ़ महाकौशल के लिए जो आंदोलन किए गए उसकी गूंज प्रदेश तो क्या देश भर में भी देखने को मिली थी.तभी से ट्रेनों के रुकने का सिलसिला शुरू हुआ.और क्षेत्र ने विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाया.वहीं ट्रेनों के रुकने से यहां व्यापार बढ़ा और यह क्रम आज भी लगातार जारी है.डबरा की जनता की एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है.