उत्तर प्रदेश योगी सरकार के अपराधियों, भू माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ दिखावा मात्र है जो सत्ता पक्ष के नेताओं पर लागू नहीं होता है जिसके कारण सत्ता पक्ष के बीजेपी नेताओं कि किसी भी प्रकरण में प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार उच्चाधिकारी भी हाथ डालने से बचते जरूर नजर आते हैं .
ALSO READ तहसील बना बॉलीवुड, महिला कर्मचारी सहित दर्जनों कर्मचारी DJ की धुन पर थिरके।

जी हां ताजा मामला रायबरेली के तौद्धकपुर थाना लालगंज सामने आया है जिसमें एक गरीब परिवार अपने पूरे परिवार के साथ पीढ़ियों से पुश्तैनी मकान में निवास करते चले आ रहे हैं वहीं पीड़ित परिवार एमपी के इंदौर शहर में कुछ समय से परिवार के पालन पोषण के लिए रह रहा था जब पीड़ित परिवार अपने पैतृक घर आया तो उसके घर पर स्थानी बीजेपी नेता मनीष त्रिवेदी द्वारा अवैध रूप से घर पर कब्जा करते हुए ताला लगा दिया गया जब पीड़ित सारा माजरा देखकर दंग रह गया जब उसने दबंग बीजेपी नेता मनीष त्रिवेदी से अवैध कब्जेदारी को लेकर अपनी बात रखी तो बीजेपी नेता द्वारा घर छोड़कर भाग जाने और जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित परिवार छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं के साथ अपना सामान लेकर उच्च अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रहा है पीड़ित परिवार को अभी तक सत्तापक्ष के नेताओं के दबाव में प्रशासन से न्याय की दरकार है।

वहीं जब इस मामले को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने मामले मैं जांच के नाम पर पल्ला झाड़ती जरूर नजर आई और ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया