कैदी को मारने जेल पहुंचे बदमाश हो गयी पुलिस से मुठभेड़ ,दरोगा और सिपाही घायल

बिजनौर जिला कारागार से रिहा हो रहे युवक को जान से मारने के लिए दो बदमाश तमंचे लेकर जिला कारागार पहुंचे। दो बदमाशो में से एक बदमाश को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया।

ALSO READ Bilaspur :लव जिहाद का मामला,शादी से पहले इस्लाम कबूलने का दबाव

अपने आपको घिरता देख बदमाश ने फायर झोंक दिया। जो गोली उसके ही साथी को जा लगी। साथ ही एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हो गया। जिला कारागार पर गोली चलने से आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे।

आपको बता दें शुक्रवार की देर शाम राजन पुत्र नरपाल निवासी शादीपूरा जोना थाना किरतपुर बिजनौर जिला कारागार से रिहा हो रहा था उसी दौरान राजन पर हमला करने के उद्देश्य से विशाल पंडित निवासी अमरोहा अपने साथी रौनक पुत्र धर्मेंद्र निवासी हीमपुर दीपा के साथ तमंचा लेकर जिला कारागार गेट पर पहुंचा। वहां मौजूद जेल कर्मियों ने विशाल पंडित को पकड़ लिया इसी दौरान दूर खड़े बदमाश रोनक ने अपने आप को घिरता देख तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसकी गोली उसी के साथी विशाल पंडित को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रोनक को दबोच लिया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर जीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि राजन सुरक्षित है तहरीर मिलने पर मुकदमा लिख कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी तथा पकड़े गए युवक से जानकारी हासिल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *