मामला गोवर्धन स्थित बस स्टेण्ड का है जहां जट्टारी अलीगढ़ के रहने वाले प्रेमी युगल के साथ पारपीट का मामला सामने आया है प्रेमी युगल गिर्राज परिक्रमा करने आया था .
ALSO READ Bhopal : सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात, संविदाकर्मियों का बढ़ाया मानदेय

लड़की के माता पिता चाचा सहित करीब एक दर्जन लोगों ने लड़का लड़की के साथ मारपीट सुरु करडाली जिसे लेकर घटना इस्थल पर अफरा तफरी मच गयी. मारपीट में लड़के के सर में चोट लगी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने बीच वचाव किया ओर प्रेमी युगल व हमलावरों को पुलिस थाने ले गयी. लड़का लड़की को उपचार के लिये समुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया हैं। पूरे मामलें की छानबीन की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की बात भी की जा रही हैं