गुलमर्ग में अचानक से सुरक्षा बल को बढ़ाया गया हैं, वही हिरासत में लिए हुए आतंकियों के मुखबिर ने एक होटल में 26/11 जैसे हमले की साजिश के बारे में खुलासा किया ,जिस होटल में G–20 के प्रतिनिधियों को रुकना था।

श्रीनगर में 22 मई से 24 मई तक 3rd G–20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तैयारी जारी हैं, इसी बीच में इवेंट से पहले ही आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश का खुलासा हुआ हैं.

सूत्रों की माने तो ISI के इशारे पर इस आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी, जिसमे होटल को निशाना बनाया जा रहा हैं। इस होटल के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया और उससे पूछने पर उसने इस साजिश का खुलासा किया , फिलहाल सुरक्षा बल हर जगह पर पूरी तरह से तैनात है।

इस खुलासे के बाद से ही अफवाहे फैलाने वालो पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा हैं और संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर के खिलाफ पब्लिक एडवाइजरी जारी की हैं।