जयपुर में कांग्रेस सभी आठों सीटें जीतेगी :कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा

also read मध्यप्रदेश में सियासी माहौल गर्म

UP: अराधना मिश्रा चुनी गईं कांग्रेस विधायक दल की नेता, रामपुर खास से दर्ज  की थी जीत - Aradhana Misra apointed as the leader of Uttar Pradesh Congress  Legislative Party ntc - AajTak

कांग्रेस के बड़े नेता ने जयपुर में कहा, नेता का बेटा-बेटी होना कोई गुनाह तो नहीं है। यदि वह सर्वे में जीत रहा है तो उसे उम्मीदवार बनाने में दिक्कत नहीं हाेनी चाहिए। लोकसभा की ऑब्जर्वर और यूपी कांग्रेस विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा मिश्रा ने कहा कि यदि किसी नेता का रिश्तेदार चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उसे टिकट क्यों नहीं दें। नेता का बेटा-बेटी होना कोई गुनाह तो नहीं है। यदि वह सर्वे में जीत रहा है तो उसे उम्मीदवार बनाने में दिक्कत नहीं हाेनी चाहिए।अनुराधा मिश्रा ने गुरुवार को पीसीसी में जयपुर शहर कांंग्रेस नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की और उन्हें लक्ष्य भी दिए।

Congress Presidential Election Schedule Released.. Election On October 17

अनुराधा मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में जयपुर में कांग्रेस सभी आठों सीटें जीतेगी, इसीलिए हमने ‘अबकी बार आठों पार’ का नारा देते हुए सभी से काम में जुट जाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। सभी सीटों पर उम्मीदवारों के लिए पैनल बनाए जाएंगे और इसमें जो सबसे ज्यादा जिताऊ और योग्य होगा, उसे उम्मीदवार बनाएंगे।पार्टी में अब चुनावी माहौल दिखने लगा है। पीसीसी में दावेदारों का जमावडा लगा हुआ था। सभी ऑब्जर्वर अराधना मिश्रा से मिलकर अपना बायोडाटा भी दे रहे थे। अनुराधा मिश्रा ने भी हर सीट को लेकर बड़े नेताओं के साथ मंथन भी किया और पूरी जानकारी ली।प्रदेश कांग्रेस की ओर से 19 अगस्त को सुबह 11 बजे वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुुख्यमंत्री अशोक गहलाेत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में उम्मीदवारों को लेकर फार्मूले पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और दो अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *