सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती हैं कांग्रेस -राजनाथ सिंह

ये सनातन धर्म है। जो वसुधैव कुटुंबकम् का उद्घोष करता है। सारी दुनिया ही एक परिवार है।ये सनातन धर्म है जो केवल इंसान में ही नहीं प्राणियों में सद्भावना की बात करता है।

ALSO READ Dehradun :डेंगू की समस्या से जूझ रहा प्रदेश मरीजों की तादात में लगातार इजाफा

जो केवल अपनी ही नहीं विश्व के कल्याण की कामना करता है।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
सब सुखी हो, सब निरोग हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो।

सनातन धर्म के बारे में जो कुछ उदयनिधि स्टालिन ने कहा और उसके बाद आईएनडीआईए के लोग उसका समर्थन कर रहे हैं। सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना के साथ की जा रही है और इसको समाप्त कर देना चाहिए।उसके बाद वेणुगोपाल कहते हैं अभिव्यक्ति की आजादी है।खड़गे कहते हैं कि जो उदयनिधि ने कहा वो सही है। अलग-अलग कांग्रेस के नेता समर्थन में बयान दे रहे हैं।मैं मैडम सोनिया गांधी से और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं आप मोहब्बत की दुकान की बात करते थे, क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म के खिलाफ, हिंदुत्व के खिलाफ इतनी घृणा भरी है, इतना जहर भरा हुआ है..?क्या मुंबई में जो आपने बैठक की थी वह इसलिए की गई थी कि सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए?मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी से जवाब मांगना चाहता हूं, क्या वो ऐसे बयानों से सहमत हैं?क्या देश के करोड़ों लोगों की आस्था को इस तरह से तार तार करने का दुस्साहस किया जा रहा है?

मैं इतना जरूर कहता हूं कि सनातन को समाप्त करने कई लोग आए, दुनिया की कई ताकते शक, हूण, मुगल कोई खत्म नहीं कर पाया। ऐसे लोग भी खत्म नहीं कर पाएंगे।लेकिन हिंदुत्व के खिलाफ जो घृणा फैला रहे हैं, जहर फैला रहे हैं, यह जहर फैलाने वाले सफल तो नहीं होंगे। मध्य प्रदेश और देश की जनता ही इनको जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *