पीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार

ALSO READ: बदमाशों ने देर रात रेलवे स्टेशन से अगवा की बच्ची,झाड़ियों में मिला शव

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार कर जवाब दिया है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की कांग्रेस 70 सालो से क्या कर रही है।

जिसके जवाब में अध्यक्ष ने कहा की हमने इतने सालों तक लोकतंत्र और संविधान को बचाकर रखा है, तभी आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं। इनके राज में अगर कोई कुछ बोलता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बायान दिया।अध्यक्ष ने कई बातो पर गौर किया और कहा PM मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कई वादे किये थे। मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर देश के नागरिकों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया लेकिन ये सब पूरा नहीं हुआ। देश का प्रधानमंत्री कभी ऐसा झूठा होता है क्या।अध्यक्ष ने तंज कस्ते हुए कहा की इंदिरा जी और राजीव जी ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने देश के लिए अपनी जान देने में नहीं सोचा लेकिन BJP के पास कौन सा ऐसा नेता है?अध्यक्ष ने कहा की आपको यह प्रतिज्ञा लेनी है कि 2024 में BJP सरकार को मिलकर हटाना है, क्योंकि इनकी सरकार में कोई सुखी नहीं है और ना ही कभी हो पाएगा । इसलिए मैं आप सभी को सलाह देना चाहता हूं कि आप BJP को 2024 के चुनाव को हटाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *