भोपाल: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने का कमलनाथ को लेकर एक चौकाने वाला बयान दिया है मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि कमलनाथ अब मध्य प्रदेश में सीएम फेस नहीं हैं।
ALSO READ हसनपुर में महिला की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या, ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

नरोत्तम मिश्रा ने ये इस लिए कही हैं क्योकि बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी से जब मीडिया मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सवाल किया था तो राहुल गांधी मौन धारण कर लिए थे। जबकि कमलनाथ उस समय राहुल गांधी साथ मौजूद थे। ऐसी स्थिति में एक बार एमपी में राजनीति पूरी तरीके से गर्म हो गयी है। बीजेपी के नेता इस बात को लेकर कमलनाथ पर कटाक्ष कर रहे है। आइये अब हम अआप को पूरी कहानी को बताते है कि आखिर क्यों इस बात पर राजनीति शुरू हुई कि अब कमलनाथ कांग्रेस का सीएम फेस नहीं रहें दरसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लंबी चर्चा चली और हम कर्नाटक दोहराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिलीं. जो कर्नाटक में किया हम वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं. अभी हमारी लंबी बातचीत हुई. हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि मध्य प्रदेश में हमें 150 सीटें मिलेंगी.