कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर लगाए हत्या करने के आरोप

मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बड़ा बयान दिया है,उन्होंने कहा है कि लगातार कांग्रेस के विधायकों के जो वीडियो वायरल किया जा रहे हैं वह निराधार गलत है .

ALSO READ RAIPUR : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा

इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी, विधायक ने कहा है कि यह सब भाजपा के नेता कर रहे हैं और उन्हीं के इशारों पर इस तरीके के वीडियो वायरल हो रहे हैं.विधायकों के चरित्र हनन जैसे मामले सामने आ रहे हैं .चुनाव आयोग को विधायकों के वीडियो और चरित्र हनन जैसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए .चुनाव आयोग अगर संज्ञान नहीं लेगा तो चुनाव में भी हम लोगों को बड़ा खतरा रहेगा .यह सब भाजपा के नेताओं के इशारे पर भी वीडियो वायरल और चरित्र हनन जैसी बातें सामने आ रही हैं .भाजपा के नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं हमें तो डर है कहीं हमारी हत्या न कर दी जाए .हालांकि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे .विधायक ने कहा हम चुनाव के लिए युद्ध स्तर तक तैयार हैं और हमें सिर्फ भाजपा के लोग चरित्र हनन और हत्या कर कर ही हरा सकते हैं .विधायक ने कहा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से सब विधायक मिलकर करेंगे .उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं को यह डर सता रहा है कि मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमा से बन रही है .इसलिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं, विधायक ने यह भी कहा है कि भाजपा के नेता या तो हम लोगों को एक्सीडेंट में मरवा सकते हैं या हमारी हत्या कर सकते हैं .

भाजपा के लोग कांग्रेस के विधायक और नेताओं की लोकप्रियता से घबरा रहे हैं .यही कारण है क्या ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. विधायक ने कहा है कि अगर यह भाजपा के लोग नहीं कर रहे हैं तो पूर्व मंत्री इमारती देवी का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इससे बड़ा सबूत क्या होगा, उन्होंने कहा है क्या डबरा विधायक के वीडियो के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक और चुनाव आयोग से लिखित में शिकायत की है, और हम सब विधायक अब भोपाल में एकत्रित होकर राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे और सुरक्षा की मांग भी करेंगे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *