कांग्रेस के प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर उठाए सवाल ,लैपटॉप लेकर पटवारी के अंदर काम करने पर जताया संदेह

अशोकनगर में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने शनिवार की देर शाम लॉ कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पर पहुंचकर कर्मचारी पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां पर सही से सुरक्षा नहीं की जा रही है।

ALSO READ Indore : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिला समेत दो युवक गिरफ्तार

इस संबंध में अशोकनगर प्रत्याशी हरि बाबू राय ने चुनाव आयोग को भी शिकायत की है। काफी देर तक स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।मौके पर मिले मुंगावली कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया उन्हें जानकारी मिली थी कि जहां पर ईवीएम मशीन रखी हुई है उसे कमरे के आसपास किसी का आना-जाना हो रहा है। जब उनके लोग मौके पर आए तो तीन लड़कियां अंदर से निकलती हुई दिखाई दी। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि वह अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए थे हालांकि जब उनके बारे में जानकारी ली गई तो वह पटवारी थी। अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बीती रात उनका कुछ काम अधूरा रह गया था इस वजह से वह अपना काम पूरा करने आई हुई थीं।

प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर ईवीएम रखी है वहां पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर हम लोगों को संदेह है। आगे कहा कि अब उनके लोग उस स्थान पर अधिक निगरानी रखेंगे, उन्हें गड़बड़ी होने का संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *