कानपूर ब्रेकिंग-स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने से 9 कर्मचारी झुलसे ,मची अफ़रा तफ़री

कानपुर 24 को मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मैसेज एस एस इंटरप्राइजेज12 7/ 554 एस ब्लॉक विनोबा नगर राखी मंडी कानपुर नगर में आग लगी है सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम पहुंची

ALSO READ-पुलिस को मिली सफलता, डबल मर्डर का किया खुलासा 

जूही नगर के नेतृत्व में यूनिट घटनास्थल पहुंचकर देखा कि कबाड़ के गोदाम में आग जल रही है तथा विस्फोट के कारण 9 लोग घायल हो चुके हैं जिसमें कमल उम्र 35 वर्ष ,समर उर्फ उम्र 30 वर्ष, सिराज उम्र 30 वर्ष ,अफसर उम्र 30 वर्ष ,पप्पू कुमार उम्र 35 वर्ष ,अरविंद कुमार उम्र 50 वर्ष ,मेराज हुसैन उम्र 30 वर्ष ,रेहान उम्र 16 वर्ष ,श्रीमती मीना उम्र 40 वर्ष, विस्फोट के कारण आग से जल गए जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा भार्गव हॉस्पिटल किदवई नगर में इलाज हेतु एडमिट कराया गया

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उर्सला अस्पताल स्थानी पुलिस जूही द्वारा ले जाया गया आग को फायर स्टेशन किदवई नगर मीरपुर फजलगंज लाटूश रोड की यूनिटों द्वारा पूर्ण रूप से बुझाकर शांत कराया गया।

REPORT-हारुन जाफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *