मुर्गा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या

जौनपुर मड़ियाहूं थाना के कोतवाली गांव में एक मुर्गा व्यवसाई की निर्मम पिटाई से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की मां एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दिया है।

ALSO READ अतीक की बहन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया आरोप, मंत्री नंदी ने 5 करोड़ रुपए हड़पे

मृतक जितेंद्र गौतम जगन्नाथपुर गांव का निवासी है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की विधिक कार्रवाई की जाए इस संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना मडियाहू अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में एक सूचना प्राप्त हुई कि सड़क पर एक व्यक्ति का घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र गौतम है उसी गांव का रहने वाला है साथ ही बताया कि गांव के चार पांच बच्चे इस व्यक्ति को देखा कि अपने बाइक से नशे की हालत में गिर गया था इसकी सूचना गांव के लोगों ने परिजनों को बताया परिजन मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है परिवार की तरफ से कुछ आरोप भी लगाए गए हैं उसकी भी पूरी तरह जांच कराई जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *