सागर: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बीना दौरा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिले सीएम सीएम शिवराज ने मुआवजे का किया ऐलान 50% खराब फसल पर मिलेंगे प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए
ALSO READ नारी के शक्ति को योगी ने दिया सम्मान यूपी में पहली बार हुआ महिला PAC बटालियन का गठन
सीएम ने कर्ज वसूली को किया स्थगित शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन .मुख्यमंत्री ने यहां कर्ज में डूबे किसानों का ढांढस बांधा और कहा कि किसान को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से किया जाएगा। सभी किसानों को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य जारी है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कोई भी हीला हवाली नही करे और पारदर्शी तरीके से नुकसान का सर्वे करे। सभी सर्वे सूची पंचायत भवन पर प्रदर्शित की जाएगी और आपत्ति होने पर उसका भी निराकरण किया जाएगा।