कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र मे 18 मई को स्कूल से घर वापस जा रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम। दिया था।पुलिस ने सीसीटीवी व सर्विलांस के सहयोग से की आरोपी विशाल सैनी के नाम से की पहचान स्कूली छात्रा से रेप करने वाले युवक की पुलिस से हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में आरोपी युवक के दाहिने पैर में लगी गोली। गोली लगने से घायल युवक को, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका मंझनपुर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।मंझनपुर थाना के ओसा नहर के पास हुई थी पुलिस से मुठभेड़।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मई 2023 को थाना मंझनपुर पर एक अभियुक्त दुष्कर्म का लिखा गया था कक्षा 7 की छात्रा है जब वह स्कूल से अपने घर वापस आ रही थी तो उसको घर के बाहर से एक अज्ञात युवक ने मोटरसाइकिल में बैठा कर सुनसान जगह ले गया और उस छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की बात प्रकाश में आई थी। जिस पर थाना मंझनपुर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह घटना अज्ञात थी जिसकी सीसीटीवी फूटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो के माध्यम से पहचान की जा रही थी। जो हमारी टीम लगी थी उसमें जो इलेक्ट्रॉनिक साथ मिले थे उस आधार पर इस व्यक्ति की पहचान कर लिया गया था। जो मंझनपुर का रहने वाला था। उसका नाम पवन सैनी है और इसकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम लगी हुई थी। आज एक सूचना पर यह व्यक्ति ओसा की तरफ जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो पुलिस पर फायर किया तो आत्मरक्षक पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।